Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने से सुलगा जयपुर, प्रदर्शनकारियों का बवाल, टोंक रोड जाम

Varta24 Desk
29 March 2025 2:36 PM IST
वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने से सुलगा जयपुर, प्रदर्शनकारियों का बवाल, टोंक रोड जाम
x
जयपुर के सांसद ने कहा कि तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जयपुर। जयपुर में प्रताप नगर के वीर तेजाजी मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद विहिप और बजरंग दल समेत श्रद्धालुओं ने टोंक रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं जयपुर के सांसद ने कहा कि तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

वहीं यह घटना सांगानेर इलाके में शुक्रवार देर रात सामने आई है। जब प्रताप नगर स्थित वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। टोंक रोड पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए की गई है, इसलिए इस पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया है। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा कि जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने को लेकर मैंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वालों का जल्दी पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के संदर्भ में बात की है। उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Next Story