
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: 'इम्पैक्ट...
IPL 2025: 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम पर बोले ग्लेन फिलिप्स – अभी ठीक है, लेकिन आगे चलकर ऑलराउंडरों को हो सकता है नुकसान

आईपीएल में लागू 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम फिलहाल सही तरीके से काम कर रहा है, लेकिन न्यूज़ीलैंड और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का मानना है कि आगे चलकर यह ऑलराउंडर्स के विकास में बाधा बन सकता है।
इस नियम को लेकर अलग-अलग राय देखने को मिली है, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 2027 तक बनाए रखने का फैसला किया है। इस नियम से टीमों को अतिरिक्त बल्लेबाज़ का सहारा मिलता है, जिससे वे शुरू से ही आक्रामक खेल सकती हैं। साथ ही, ऑलराउंडर की जगह एक विशेषज्ञ गेंदबाज को लाने की भी सुविधा रहती है।
फिलिप्स ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं इस नियम को लेकर न तो पूरी तरह पक्ष में हूं और न ही विरोध में। यह टीमों को अलग रणनीतियों के साथ खेलने का मौका देता है, लेकिन इससे ऑलराउंडरों की उपयोगिता घट सकती है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, टी20 और वनडे मैचों पर भी पड़ सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल, यह दर्शकों के लिए मनोरंजक क्रिकेट है। लेकिन आईपीएल ने हमेशा नियमों को समय के हिसाब से बदला है। अगर भविष्य में ज़रूरत पड़ी तो इस नियम को हटाकर कोई नया रोमांचक बदलाव लाया जा सकता है।"
पिछले सीज़न में रोहित शर्मा ने भी इस नियम का विरोध किया था, क्योंकि इससे भारतीय ऑलराउंडर्स के विकास पर असर पड़ता है। वहीं, हार्दिक पांड्या ने हाल ही में कहा था कि टीम में उभरते ऑलराउंडर्स को जगह देना मुश्किल हो जाता है, जब तक कि वे पूरी तरह से परिपक्व ऑलराउंडर न हों।
इसके अलावा, फिलिप्स ने आईपीएल 2025 में सलाइवा बैन हटाने के फैसले का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, "अब गेंदबाज़ों को भी कुछ फायदा मिलना चाहिए। अगर बल्लेबाजों के लिए अतिरिक्त सुविधा है, तो गेंदबाज़ों को भी रिवर्स स्विंग जैसे विकल्प दिए जाने चाहिए।"
बीसीसीआई ने हाल ही में विदेशी खिलाड़ियों के अंतिम समय में आईपीएल से नाम वापस लेने पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस पर फिलिप्स ने कहा कि यह एक सही कदम है। उन्होंने कहा, "अगर नियम पहले से तय हैं और खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दी गई है, तो यह पूरी तरह जायज़ है।"
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए फिलिप्स ने कहा, "हमने टीम डिनर के दौरान काफी बातें कीं। वह लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उनके क्रिकेट को समझना मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा। उनकी सोच और क्रिकेट समझने से मुझे अपने खेल को बेहतर करने में मदद मिलेगी।"
फिलिप्स इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। गुजरात टाइटंस से जुड़ने पर उन्होंने कहा, "यहां का माहौल शानदार है। कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने मुझे तुरंत अपनाया। आशीष नेहरा सर की एनर्जी ग़ज़ब की है। अब तक का अनुभव बेहतरीन रहा है, और यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइज़ी लग रही है।"