Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 245 लोगों की हुई मौत, जानें दोबारा कैसे बिगड़े हालात

Varta24Bureau
18 March 2025 5:01 PM IST
इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 245 लोगों की हुई मौत, जानें दोबारा कैसे बिगड़े हालात
x

नई दिल्ली। इजरायल ने सीजफायर खत्म करते हुए एक बार फिर गाजा पर हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस हमले में 245 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमास ने दी चेतावनी

हमले के बाद हमास ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि गाजा में इजरायल के नए हमले युद्ध विराम का उल्लंघन हैं और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है। जनवरी में हमास और इजरायल के बीच एक सीजफायर समझौते पर हस्‍ताक्षर हए थे। हमास ने दावा किया कि इजरायल एकतरफा गाजा के सीजफायर समझौते को तोड़ रहा है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर को बढ़ाने के लिए बातचीत में कोई खास प्रगति नहीं होने की वजह से उन्होंने हमले का आदेश दिया।

हमास ने कहा है कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू ने युद्ध को शुरू करने के लिए बंधकों का जीवन खतरे में डाल दिया है। हमास ने लगभग 24 इजराइली नागरिकों के बंधक बनाकर रखा है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अब भी जीवित हैं।

Next Story