Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईशान किशन और अनिल चौधरी का मजेदार वीडियो वायरल, पाकिस्तानी कप्तान रिजवान पर कसा तंज, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
27 March 2025 12:09 PM IST
ईशान किशन और अनिल चौधरी का मजेदार वीडियो वायरल, पाकिस्तानी कप्तान रिजवान पर कसा तंज, जानें क्या कहा
x
ईशान किशन ने कहा- अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप एक बार भी आउट नहीं देंगे।

नई दिल्ली। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें उनकी ईशान किशन के साथ बातें चर्चा का विषय बन गई हैं। जहां इस बार IPL के पहले ही मैच में ही 106 रन बनाकर दमदार शतक जड़ डाला था। हालांकि अब ईशान किशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी विकेटकीपर और पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर भी तंज कसा है, रिजवान विकेटकीपिंग के दौरान कुछ ज्यादा ही अपील करते रहते हैं।

किशन अब एक परिपक्व खिलाड़ी बने

बता दें कि इस वीडियो में अनिल चौधरी ने किशन की तारीफ करके कहा कि वह अब एक परिपक्व खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईशान से सवाल भी पूछा कि वह विकेटकीपिंग करते समय बहुत ज्यादा अपील किया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करते हैं। अनिल चौधरी ने पूछा यह बदलाव कैसे आया है?

मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं

हालांकि इसका मजेदार अंदाज में जवाब देकर ईशान किशन ने कहा, मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। हर बार अपील करेंगे तो अंपायर आउट को भी नॉट-आउट दे देंगे। इससे अच्छा है एक बार करो, जब है तब कॉल करो, आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं। वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप एक बार भी आउट नहीं देंगे। अब ईशान किशन का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस मजेदार जवाब भी दे रहे हैं। वहीं इस बार किशन आईपीएल में SRH का हिस्सा हैं। जहां उन्होंने धमाकेदार पारी से शुरुआत की है।

Next Story