Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या धोनी खेलने वाले हैं लास्ट आईपीएल? टी-शर्ट के जरिए माही ने क्या दिया यह संदेश

Varta24 Desk
27 Feb 2025 1:09 PM IST
क्या धोनी खेलने वाले हैं लास्ट आईपीएल? टी-शर्ट के जरिए माही ने क्या दिया यह संदेश
x

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के फैंस ये कभी नहीं चाहते हैं कि वह कभी क्रिकेट से अलविदा ले। फिलहाल धोनी आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि इस वक्त माही की एक फोटो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। और यह अटकलें लगाई जाने लगी कि क्या धोनी 2025 में आखरी आईपीएल खेलने वाले हैं। दरअसल अपने एक क्रिप्टिक मैसेज के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। बता दें आईपीएल 2025 से पहले वह अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंचे। हालांकि, उनके वहां पहुंचने से ज्यादा चर्चा उनकी टी-शर्ट की हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि टी-शर्ट पर कोड के रूप में एक क्रिप्टिक मैसेज था जो बताता है कि आईपीएल 2025 उनका आखिरी आईपीएल होगा। फैंस ने टी-शर्ट पर संदेश को डिकोड कर सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की है। लोगों का कहना है कि यह एक मोर्स कोड है जिसका अनुवाद 'एक आखिरी बार' (वन लास्ट टाइम) है।

मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा देश का प्रतिनिधित्व करना था

धोनी हाल ही में जियो हॉटस्टार स्टूडियो में अभिनेता सनी देओल के साथ भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच देखते दिखे थे। इससे पहले धोनी ने कहा था कि फिट रहने और आईपीएल के दो महीने के लिए तैयार रहने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। धोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था, 'मैं साल में केवल कुछ महीने खेलता हूं, लेकिन मैं जिस तरह से खेलना शुरू करता हूं, उसका आनंद लेना चाहता हूं। निश्चित रूप से मुझे इसके लिए पिछले छह से आठ महीने से काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि आईपीएल सबसे कठिन टूर्नामेंटों में से एक है। कोई भी परवाह नहीं करता है कि आप कितने साल के हैं। अगर आप इस स्तर पर खेल रहे हैं तो स्तर समान होना चाहिए। धोनी ने कहा कि देश के लिए खेलना उनके करियर की सबसे बड़ी प्रेरणा थी क्योंकि वह उस राज्य से आते हैं जिसे खेल के लिए नहीं जाना जाता। जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा देश का प्रतिनिधित्व करना था। मेरे लिए देश हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है, क्योंकि मैं जहां से आया हूं, एक राज्य के रूप में क्रिकेट के लिए नहीं जाना जाता है। एक बार जब मुझे मौका मिला तो मैं योगदान देना चाहता था। हम एक टीम के रूप में सब जीतने की कोशिश कर रहे थे। मेरे लिए मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा भारत को जिताने में मेरा योगदान रहा।

Next Story