
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL2025: विराट के फैंस...
IPL2025: विराट के फैंस के लिए राहत, कोहली के चोट पर आरसीबी के हेड कोच ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा

IPL2025। विराट कोहली के फैंस के लिए एक राहत वाली खबर आई है। आईपीएल में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली को उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद विराट के चाहने वाले काफी परेशान थे। विराट के फैंस इस बात को लेकर भी परेशान थे कि क्या कोहली अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं? वहीं अब आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने राहत वाली खबर दी है।
टीम की 8 विकेट से करारी हार हुई
दरअसल, आईपीएल 2025 के मैच नंबर 14 में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया जिसमें विराट की टीम की 8 विकेट से करारी हार हुई। वहीं इस मैच में विराट कोहली भी बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे, वह महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। गेंदबाजी में भी आरसीबी कोई कमाल नहीं कर पाई और गुजरात ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बता दें कि क्रुणाल पांड्या द्वारा डाले गए 12वें ओवर में एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में विराट कोहली की उंगली में गेंद लग गई थी। वह गेंद पकड़ रहे थे लेकिन वह सही से जज नहीं कर पाए और गेंद उनकी उंगली में लगकर बॉउंड्री पार चली गई। जिसके बाद विराट को दर्द में देखा गया था। इसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ को वहां आना पड़ा। कुछ देर तक मैच रुका और फिर विराट ने फील्डिंग जारी रखी।
एंडी फ्लावर ने फैंस को दी राहत
हालंकि अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने फैंस को राहत दे दिया है। दरअसल, विराट कोहली की चोट से जुड़े सवाल पर राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ठीक हैं, चोट गंभीर नहीं थी। वहीं अब कोच के इस बयान के बाद इतना साफ हो गया है कि कोहली अगले मैच में अपने बल्ले से धमाल करते हुए नजर आएंगे।