
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL2025: धोनी के फैंस...
IPL2025: धोनी के फैंस को रचिन रवींद्र का विनिंग शार्ट लगाना रास नहीं आया, हुए ट्रोल ,जानें वजह

आईपीएल2025। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया है। इस मैच में रचिन रवींद्र नाबाद 65 रन की पारी खेलकर इस जीत के हीरो बने। इसके बावजूद उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। उनके ट्रोल होने का कारण कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी हैं। यहां तक कि थाला के फैंस को रचिन रवींद्र का विनिंग शार्ट लगाना रास नहीं आया।
थाला के फैंस रचिन को आड़े हाथों लिया
बता दें कि एमएस धोनी 19वें ओवर में बैटिंग करने आए थे, जिससे लोगों की उम्मीद बढ़ने लगी थी कि धोनी एक बार फिर छक्का लगाकर अपने क्लासिक अंदाज में CSK को जीत दिलाएंगे।
एमएस धोनी 19वें ओवर में बैटिंग करने आए, तब चेन्नई को 8 गेंद में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे। धोनी ने अपनी दोनों गेंद डॉट खेलीं, जिससे पारी के आखिरी ओवर में वो नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर चले गए थे जबकि 20वां ओवर करने मिचेल सैंटनर आए तो उनकी पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र ने छक्का जड़ते हुए अपनी टीम की जीत दर्ज किया है। इसी सिक्स के कारण थाला के फैंस रचिन को आड़े हाथों ले रहे हैं।
धोनी को मिलने वाले रिएक्शन को नजरंदाज करना भी कठिन
दरअसल, एमएस धोनी के फैंस रचिन रवींद्र को आड़े हाथों ले रहे हैं। कुछ फैंस ने यहां तक कहा कि रवींद्र को सिंगल ले लेना चाहिए था, वहीं किसी ने कहा कि माही भाई को चांस देना चाहिए था। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस ऑलराउंडर प्लेयर के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। वैसे तो जब भी कोई टीम सिक्स लगाकर जीत दर्ज करे उसके फैंस को खुश होना चाहिए, लेकिन यहां थाला के फैंस कह रहे हैं कि रचिन रवींद्र को सिक्स नहीं मारना चाहिए था।
वहीं रचिन रवींद्र ने धोनी के फैनबेस को लेकर कहा, जब आपका पूरा ध्यान मैच पर हो तो आप बाकी सारी चीजें भूल जाते हैं क्योंकि पूरा फोकस टीम की जीत पर होता है। लेकिन धोनी को मिलने वाले रिएक्शन को नजरंदाज करना भी कठिन है।