Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL2025: BCCI ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिया झटका, फीस का 25% लगाया फाइन, जानें पहले मैच में क्यों लगा फाइन

Varta24 Desk
7 April 2025 1:06 PM IST
IPL2025: BCCI ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिया झटका, फीस का 25% लगाया फाइन, जानें पहले मैच में क्यों लगा फाइन
x
यह फाइन आईपीएल के नियमों को तोड़ने के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया।

आईपीएल 2025। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, लेकिन मैच के दौरान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बीसीसीआई ने एक झटका दे दिया है। यहां तक कि ईशांत शर्मा पर उनके मैच के फीस का 25% फाइन लगाया है। दरअसल, ईशांत पर यह फाइन आईपीएल के नियमों को तोड़ने के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया। बता दें कि आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मैच खेलने उतरे ईशांत की खूब पिटाई हुई।

आर्टिकल 2.2 के तहत पाया गया दोषी

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच के बाद ईशांत शर्मा को बीसीसीआई ने कड़ी सजा दी। वहीं ईशांत शर्मा को आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया। यही नहीं उन्होंने अपना अपराध भी स्वीकार लिया है। आईपीएल द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट में लिखा गया कि ईशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। मैच रेफरी के फैसले को मान लिया। इशांत ने आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

हालांकि अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के दौरान कोई भी कार्रवाई शामिल नहीं है। जैसे कि विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी कार्रवाई जिससे लगे कि जानबूझकर किया है, लापरवाही से विज्ञापन बोर्ड, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, खिड़कियां और अन्य फिक्स्चर और फिटिंग को नुकसान होता है।

गुजरात की लगातार तीसरी जीत

बता दें कि इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ ईशांत शर्मा ने अच्छा परफॉर्म नही किया। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिया। वही इस मैच में ईशांत ने कोई भी विकेट नहीं लिया। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 153 रनों के टारगेट को 16.4 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह मौजूदा सीजन में गुजरात की लगातार तीसरी जीत हुई है।

Next Story