Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली बोले - आईपीएल के पहले सीजन में ड्रेसिंग रूम में जाना एक सपने जैसा था

DeskNoida
10 April 2025 3:00 AM IST
विराट कोहली बोले - आईपीएल के पहले सीजन में ड्रेसिंग रूम में जाना एक सपने जैसा था
x
जियोहॉटस्टार के शो ‘18 कॉलिंग 18’ में उन्होंने अपने शुरुआती अनुभव साझा किए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने पहले आईपीएल सीजन को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ कदम रखा, तो वह पल किसी सपने जैसा था। जियोहॉटस्टार के शो ‘18 कॉलिंग 18’ में उन्होंने अपने शुरुआती अनुभव साझा किए।

कोहली ने बताया कि उस समय उन्हें बहुत उत्साह था, लेकिन साथ ही दबाव भी था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनका खेल अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचा है। इस वजह से पहले सीजन में उन पर काफी मानसिक दबाव रहा, लेकिन यह अनुभव उनके लिए यादगार बन गया।

अपने आरसीबी के शुरुआती वर्षों को लेकर कोहली ने कहा कि पहले तीन सालों में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। वे अधिकतर नीचे के क्रम में भेजे जाते थे, जिससे उन्हें खुद को साबित करने का पूरा अवसर नहीं मिला। हालांकि, 2009 का सीजन उनके लिए कुछ बेहतर रहा क्योंकि उस साल पिचें उनके खेल के अनुकूल थीं और वे खुलकर शॉट खेल सके।

उन्होंने बताया कि 2010 के बाद से उनके प्रदर्शन में स्थिरता आने लगी और 2011 से वे नियमित रूप से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे। तभी से उनका आईपीएल करियर सही दिशा में बढ़ने लगा।

विराट ने यह भी कहा कि टीम के भीतर कभी अहंकार की भावना नहीं रही। अगर किसी और खिलाड़ी की लय बेहतर होती थी, तो वही मोर्चा संभालता था। उन्होंने बताया कि टीम में यह हमेशा सामूहिक प्रयास रहा है, न कि किसी एक का प्रदर्शन चमकाने की कोशिश।

कोहली ने यह भी बताया कि आईपीएल का ढांचा और इसका फॉर्मेट उनके टी20 खेल को प्रभावित करने वाला रहा है। लंबे टूर्नामेंट में लगातार बदलते हालात खिलाड़ियों को मानसिक रूप से चुनौती देते हैं, जो अन्य प्रारूपों में नहीं होता। इस वजह से उन्हें खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती रही है।

Next Story