
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: सनराइजर्स...
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका! कप्तान पैट कमिंस की पत्नी की इस पोस्ट से मची खलबली

आईपीएल 2025। ऐसा लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है। फिलहाल जो जानकारी सामने अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 सत्र को बीच में छोड़कर जा रहे हैं? वहीं उनको लेकर यह सवाल उस वक्त आया जब उनकी पत्नी रेबेका ने एयरपोर्ट पर तस्वीर पोस्ट की। वहीं कमिंस की पत्नी ने फोटो अपलोड की जिसमें दोनों सामान के साथ एयरपोर्ट पर खड़े हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में रेबेका ने लिखा कि गुडबाय इंडिया। हमें इस खूबरसूरत देश में आकर अच्छा लगा।
बता दें कि रेबेका ने यह पोस्ट मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट की है। अगर बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस सीजन में टीम ने कोई खास कमाल नहीं किया है। यहां तक कि टीम ने सात मैचों में पांच मैच गंवाए हैं और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। इस बीच कमिंस के आईपीएल छोड़ने की अफवाह तेजी से फैल रही है। कमिंस को आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा लेना है और प्रशंसकों को लग रहा है कि वह इसी कारण आईपीएल सीजन को बीच में छोड़ सकते हैं।
दरअसल, कमिंस आईपीएल 2025 के लिए सबसे महंगे रिटेंशन में से एक थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वहीं इस सीजन में कमिंस ने सात मैचों में सात विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनोमी 10.22 की रही है। हालांकि, कमिंस को लेकर आईपीएल या उनकी फ्रेंचाइजी ने अब तक कोई ऐलान नहीं किया है।
हालांकि हैदराबाद का अगला मैच 23 अप्रैल को टूर्नामेंट के अगले चरण में मुंबई इंडियंस से है। वहीं कमिंस के टीम से बाहर होने की खबर पर पुष्टि नहीं है।