Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स, आज के मैच पर टिकी चेन्नई और हैदराबाद की किस्मत

Varta24Bureau
25 April 2025 2:49 PM IST
IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स, आज के मैच पर टिकी चेन्नई और हैदराबाद की किस्मत
x
आज सीएसके और एसआरएच के मैच में एक और टीम का प्लेऑफ से पत्ता कटेगा

IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन प्लेऑफ के नजदीक पहुंचता जा रहा है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब अपने बचे हुए सभी मैच जीतने के बाद भी आरआर 14 अंक ही हासिल कर सकेगी। साथ ही आज सीएसके और एसआरएच के मैच में एक और टीम का प्लेऑफ से पत्ता कट जाएगा।

कौन है दोड़ में आगे?

आईपीएल 2025 की दस टीमों के बीच प्लेऑफ की दोड़ अब और दिलचस्प हो गई है। राजस्थान रॉयल्स अब से लेकर हर मैच जीतने पर भी अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकेगी, जबकि मौजूदा अंक तालिका में छह टीमें ऐसी हैं जो 16 या उससे ज्यादा अंक तक पहुंच सकती हैं। गुजरात टाइटंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को अपने बचे हुए मैचों में 16 अंक तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो-दो मैच ही जीतने की जरूरत है।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स को तीन-तीन मैचों को जीतने की जरूरत है। केकेआर की टीम भी अपने शेष छह मैचों में पांच जीत के साथ 16 अंक तक पहुंच सकती है। साथ ही राजस्थान जैसा हाल चेन्नई और हैदराबाद का भी है। आज हारने वाली टीम अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकेगी। हालांकि, जीतने वाली टीम के लिए रास्ते खुले रहेंगे।

क्या है प्लेऑफ में पहुंचने का क्राइटेरिया?

आईपीएल के प्लेऑफ के लिए चार टीम ही क्वालीफाई करती हैं, जिसके लिए किसी भी टीम को न्यूनतम 14 अंक की आवश्यकता होती है। अगर कई टीम के बराबर अंक हो, तो उनके नेट रन रेट के आधार पर फैसला लिया जाता है। यानी अगर तीन टीम 14 से ज्यादा अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और चौथे स्थान के लिए एक से ज्यादा टीम के पास 14 अंक हैं। ऐसे में जिस टीम का नेट रन रेट ज्यादा होगा, वही क्वालीफाई करेगी।

Next Story