
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: पंजाब किंग्स...
IPL 2025: पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रीति जिंटा ने चहल को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2025: आईपीएल में मंगलवार का मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। इस मैच में पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया। दरअसल, पंजाब ने कोलकाता के सामने 111 रनों को डिफेंड कर 16 रनों से जीत हासिल की। मैच में पंजाब के युजवेंद्र चहल ने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस अप्रत्यशित जीत के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा बेहद खुश हुईं और उन्होंने मैदान पर सभी खिलाडियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रीति जिंटा ने चहल को गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कांपते हुए नजर आईं प्रीती जिंटा
मैच में पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रीति जिंटा मैदान पर गईं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और फिर वह कोच रिकी पोंटिंग से मिली और उन्हें गले लगाया। इस दौरान प्रीति ने कोच से उनके हाथ छूने के लिए कहा, जो कि तब कांप रहे थे। प्रीति कोच को यह बताना चाह रही थीं कि वह अभी भी कांप रही हैं।
इसके बाद प्रीति युजवेंद्र चहल के पास गईं और उन्हें गले लगाकर बधाई दी, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें, चहल ने इस मैच में चार अहम विकेट अपने नाम किए, जिसमें अजिंक्य रहाणे, अंगक्रिश रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह का विकेट शामिल है। इसके चलते युजवेंद्र चहल प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
मैच में क्या हुआ?
कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में ही मात्र 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसे बाद केकेआर ने चेज करते हुए 2 विकेट गवांकर 7 ओवर में ही 60 रन बना लिए थे और टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन चहल ने केकेआर की इस लय को तोड़ते हुए रहाणे की विकेट चटकाई, जिसके बाद एक-एक करके विकेट गिरती ही रहीं। इसके चलते पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत अपने नाम दर्ज की और आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का बचाव करके इतिहास रच दिया।