
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: अब नहीं...
IPL 2025: अब नहीं होंगे अनलिमिटेड सुपर ओवर, जानें कैसे होगा टाई मैच का फैसला

IPL 2025: आईपीएल में अगर कोई मैच टाई हो जाता है, तो उसके लिए सुपर ओवर कराया जाता है। अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाए, तो उसके बाद तब तक सुपर ओवर कराए जाते हैं, जब तक कोई एक टीम विजेता न बन जाए। यानी अभी तक आईपीएल में अनलिमिटेड सुपर ओवर कराने का नियम था। लेकिन अब इस नियम में बीसीसीआई ने बदलाव कर दिया है।
नहीं होंगे अनलिमिटेड सुपर ओवर
आईपीएल कप्तानों की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिसमें सुपर ओवर को लेकर भी नियम में बदलाव किया गया। नए नियम के मुताबिक अब आईपीएल में अनलिमिटेड सुपर ओवर नहीं होंगे। अब मुख्य मैच समाप्त होने के बाद 1 घंटे की समय अवधि तक ही सुपर ओवर खेले जा सकते हैं। इसमें सभी खिलाड़ियों को मिली वार्निंग के समय और अतिरिक्त समय को भी आगे ले जाया जाएगा। वहीं अंपायर को मैच खत्म होने के 10 मिनट के अंदर पहला सुपर ओवर शुरू करना होगा। साथ ही हर सुपर ओवर के बीच 5 मिनट का अंतर होगा। इस समय अवधि में जितने भी सुपर ओवर होंगे वह मान्य होंगे लेकिन इसके बाद अनलिमिटेड सुपर ओवर नहीं खेले जा सकते।
क्या हैं सुपर ओवर के नियम?
सुपर ओवर में दोनों टीमों को छह गेंद का ही सामना करना होता है। इसमें जो भी टीम ज्यादा रन बनती है, वह विजेता बनती है। यदि टीम अपनी दो विकेट गंवा देती है, तो ओवर वहीं समाप्त हो जाता है। लेकिन परिणाम ज्यादा रन के आधार पर घोषित किया जाता है। अभी तक विजेता टीम मिल जाने तक सुपर ओवर खेले जा सकते थे, लेकिन अब इसे एक समय के अनुसार सीमित कर दिया गया है।