
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: पृथ्वी शॉ...
IPL 2025: पृथ्वी शॉ नहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेगा मुंबई का 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी, जानें किसे मिला मौका

आईपीएल 2025। चेन्नई सुपर किंग्स से हाल ही कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए थे। वहीं गायकवाड़ के टीम से बाहर होते ही ऐसा कहा जा रहा था कि आखिर टीम गायकवाड़ की जगह कौन लेगा, वहीं अब इसको लेकर जो खबर सामने आई है उसके अनुसार 17 साल आयुष म्हात्रे को ऋतुराज के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है।
मुंबई के युवा बल्लेबाज म्हात्रे को टीम में किया शामिल
कोहनी में फ्रैक्चर के कारण कप्तान गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि म्हात्रे के अलावा पृथ्वी शॉ भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन पर सीएसके विचार कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले टीम ने कुछ युवा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया है। जिसके बाद टीम ने मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज म्हात्रे को टीम में शामिल करने का फैसला किया।
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड थे आयुष
चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ दिन पहले ट्रायल के लिए गुजरात के उर्विल पटेल और उत्तर प्रदेश के सलमान निजार के साथ आयुष म्हात्रे को चेन्नई बुलाया था। आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ भी इस दौड़ में थे, लेकिन टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में आयुष को चुना।
बताया जा रहा है कि आयुष अभी टीम के साथ जुड़े नहीं हैं, अगले कुछ दिनों के अंदर वह सीएसके टीम के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन सीएसके ने उन्हें तुरंत जुड़ने को कहा है। वहीं म्हात्रे का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे।
म्हात्रे के बारे में बात करें तो वह 9 फर्स्ट क्लास मैचों में खेली 16 पारियों में 504 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 176 रन का है। उन्होंने इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 7 पारियों में 458 रन बनाए हैं, इसमें भी उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। हालांकि जिस तरह से सीएसके का अब तक मैच में कुछ खास कमाल नही कर पाई है, वहीं अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि म्हात्रे के टीम में शामिल होने के बाद कुछ बदलाव आता है या नही।
लगातार 5 मैच हार चुकी है सीएसके
सीएसके मैनेजमेंट का इसको लेकर कहना है कि वह कुछ दिनों में मुंबई में टीम से जुड़ेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने 7वें मैच के लिए लखनऊ में है,यह मैच एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी चेन्नई सुपर किंग्स की बेहद खराब है। टीम के खाते में एक जीत और 2 अंक हैं। पहला मैच जीतने के बाद टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है।