Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: लगातार हार के बाद एमएस धोनी का फूटा गुस्सा, बोले- ऐसे नहीं चलेगा

DeskNoida
26 April 2025 10:30 PM IST
IPL 2025: लगातार हार के बाद एमएस धोनी का फूटा गुस्सा, बोले- ऐसे नहीं चलेगा
x
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। टीम लगातार मैच हार रही है और अब लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। अंक तालिका में CSK सबसे नीचे है और उनकी स्थिति में सुधार की संभावना कम दिखाई दे रही है।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक मैदान, जिसे कभी CSK का गढ़ माना जाता था, अब टीम को कोई खास फायदा नहीं दे पा रहा है। इस सीजन में वहां भी टीम को कई बार हार झेलनी पड़ी है।

मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि टीम बेहतर बल्लेबाजी परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सकी। धोनी ने कहा कि CSK को कम से कम 15 से 20 रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने बताया कि पहले पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए ठीक थी, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।

धोनी ने कहा, "पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 का स्कोर पर्याप्त नहीं था। गेंद में ज्यादा टर्न नहीं था और कुछ खास चुनौती भी नहीं थी। दूसरी पारी में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली, लेकिन हमारे अच्छे स्पिनर सही जगह गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बावजूद हम 15-20 रन कम बना सके।"

धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस की पारी की भी तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने बहुत अच्छा खेला, और ऐसी पारियां हमें मिडिल ऑर्डर में चाहिए। जब स्पिनर आते हैं तो या तो बैटिंग स्किल से रन बनाने होते हैं या सही एरिया चुनकर खेलना होता है। मिडिल ओवर्स में हमें सुधार की जरूरत है क्योंकि ये बहुत अहम होते हैं।"

धोनी ने आगे कहा, "अगर किसी टूर्नामेंट में सुधार की जरूरत एक-दो क्षेत्रों में हो तो ठीक है, लेकिन जब ज्यादातर खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो बदलाव करने पड़ते हैं। ऐसे ही नहीं चलता। हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना रहे। मैं यह नहीं कह रहा कि हर बार 180-200 रन बनाने की जरूरत है, लेकिन परिस्थितियों को समझकर एक अच्छा स्कोर खड़ा करना जरूरी है।"

Next Story