Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर की टीम आज सनराइज हैदराबाद से भिड़ेगी

Aryan
3 April 2025 9:42 AM IST
IPL 2025 : कोलकाता नाइट राइडर की टीम आज सनराइज हैदराबाद से भिड़ेगी
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 सीजन के मुकाबले में बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइट राइडर की टीम सनराइज हैदराबाद की टीम से भिडेंगी। दोनों टीम हार के बाद जीत की तलाश में रहेगी। मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया। दोनों कप्तान अपने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दे रहे हैं।

दोनों ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं। इनमें उन्हें दो में हार मिली है और एक मैच जीता है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार के बाद कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

बीते वर्ष आईपीएल का फाइनल खेलने के बाद आज फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें, दो मैच हारे हैं दोनों ने कोलकाता। सितारों की मौजूदगी के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल- 18 में शुरुआत संतोषजनक नहीं रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी हैं।

Next Story