Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को लगा झटका, जानें क्या

Varta24 Desk
17 March 2025 6:15 PM IST
IPL 2025: आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को लगा झटका, जानें क्या
x

IPL 2025:आईपीएल 2025 महज कुछ दिनों में ही शुरू होने वाला है। IPL के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा जबकि पंजाब किंग्स की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल आगाज से पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर में से एक अजमतुल्लाह उमरजई आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को बताया कि व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह देरी से टीम से जुड़ेंगे। अब उमरजई कब से टीम में अपनी योगदान देंगे, फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

उमरान मलिक चोटिल होने की वजह से आईपीएल से हुए बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस सीजन के आगाज से पहले बड़ा झटका लग गया है। स्पीड स्टार उमरान मलिक चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केकेआर ने लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। चेन्नई के बाकी विदेशी खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं।

Next Story