Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: केएल राहुल के दीवानों के लिए बुरी; कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा हो जाएगा

DeskNoida
24 March 2025 9:44 PM IST
IPL 2025: केएल राहुल के दीवानों के लिए बुरी; कभी सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा हो जाएगा
x
निजी कारणों की वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी केएल राहुल टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। निजी कारणों की वजह से वह सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उन्हें टीम मैनेजमेंट से मैच से बाहर रहने की अनुमति मिली है। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय बल्लेबाज रविवार रात मुंबई लौट गए, क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं। हालांकि, राहुल के 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मुकाबले से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ने की उम्मीद है। राहुल के करीबी पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ रहने के लिए वापस गए हैं, लेकिन वह अगले मैच के लिए टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे।

राहुल हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं और दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। हालांकि, उन्हें भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था, और इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपने लक्ष्य के बारे में बताया था कि वह फिर से टी20 टीम में जगह बनाना चाहते हैं।

आईपीएल से पहले, राहुल ने मुंबई में भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग की थी। इस सीजन में वह पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 12 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था। इससे पहले वह तीन सीजन तक LSG की कप्तानी कर चुके थे।

Next Story