Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025:किंग खान के संबोधन के साथ आईपीएल का हुआ आगाज, फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर, RCB ने जीता टॉस

Varta24 Desk
22 March 2025 7:21 PM IST
IPL 2025:किंग खान के संबोधन के साथ आईपीएल का हुआ आगाज, फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर, RCB ने जीता टॉस
x
शाहरुख ने मंच पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया। शाहरुख ने इस दौरान कोहली की जमकर की सराहना

कोलकाता। आईपीएल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। इसके साथ ही उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक राहत की खबर है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पिच को कवर्स से ढका हुआ था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। कोलकाता में फिलहाल मौसम साफ है और बारिश नहीं हो रही है।

श्रेया घोषाल ने अपने गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर किया मजबूर

बता दें कि शाहरुख अपने संबोधन में कहा 'केमोन आचो कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया जो अब पिता बन गए हैं। शाहरुख ने मंच पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया। शाहरुख ने इस दौरान कोहली की जमकर सराहना की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने के लिए कहा।

हालांकि आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है और मंच पर किंग खान मौजूद हैं। समारोह की शुरुआत शाहरुख के भाषण से हुई है। इनके अलावा श्रेया घोषाल ने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है। वहीं दिशा पाटनी ने भी अपने डांस से लोगों का मनोरंजन किया।

मुझे उम्मीद है कि आपको यहां एक अच्छा घर मिलेगा

कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से शाहरुख के बात करने का वीडियो शेयर किया। इस मुलाकात के दौरान शाहरुख ने कहा, भगवान आपका भला करे। कृपया स्वस्थ रहें, खुश रहें। उन्होंने टीम की देखभाल करने के लिए कोच चंद्रकांत पंडित का भी धन्यवाद किया।

वहीं इसके साथ ही शाहरुख ने टीम में नए खिलाड़ियों का स्वागत किया और कहा, "नए सदस्यों का स्वागत है। हमारे साथ जुड़ने और हमारा कप्तान बनने के लिए अजिंक्य का धन्यवाद। भगवान आप सभी का भला करे और मुझे उम्मीद है कि आपको यहां एक अच्छा घर मिलेगा। आप सभी अच्छा खेलेंगे। आपकी शाम अच्छी हो। एक अच्छा मैच और आप सभी स्वस्थ रहें।

Next Story