
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: हरभजन सिंह...
IPL 2025: हरभजन सिंह पर जोफ्रा आर्चर को लेकर नस्लीय टिप्पणी के आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

आईपीएल में कमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर हरभजन ने ऐसी बात बोली जिसे लेकर पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है और वह विवादों में घिर गए हैं।
ऐसा क्या बोले हरभजन?
आईपीएल 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान हरभजन कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर कमेंट्री करते हुए एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर तेज भाग रहा है।
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
उनकी इस टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया। फैन्स ने उनकी टिप्पणी पर नाराजगी जताई और हरभजन से माफी मांगने की मांग की। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने हरभजन को कमेंट्री से बैन करने के लिए भी कहा। हालांकि, भज्जी ने अभी तक इस विवाद को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।