Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में यशस्वी जायसवाल की फॉर्म पर सबकी नजरें

DeskNoida
5 April 2025 3:00 AM IST
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में यशस्वी जायसवाल की फॉर्म पर सबकी नजरें
x
इस मैच में सबकी निगाहें यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाज़ी पर रहेंगी, जो इस सीज़न में अब तक लय में नहीं दिखे हैं। उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में सिर्फ़ 1, 29 और 4 रन बनाए हैं। मैदान के बाहर टीम बदलने को लेकर चर्चा में आए यशस्वी अब मैदान पर प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना चाहेंगे।

आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। इस मैच में सबकी निगाहें यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाज़ी पर रहेंगी, जो इस सीज़न में अब तक लय में नहीं दिखे हैं। उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में सिर्फ़ 1, 29 और 4 रन बनाए हैं। मैदान के बाहर टीम बदलने को लेकर चर्चा में आए यशस्वी अब मैदान पर प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना चाहेंगे।

हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई छोड़कर गोवा का रुख किया था, जिसकी वजह कुछ खिलाड़ियों से मतभेद मानी जा रही है। इसके अलावा, उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू के बाद ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिससे उनकी लय पर असर पड़ा हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स ने हाल के कुछ मैचों में रियान पराग को कप्तानी सौंपी थी, जिससे यशस्वी की भूमिका को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि टीम की कमान अब दोबारा संजू सैमसन के पास है, जिससे टीम को अनुभव का फायदा मिल सकता है।

वहीं पंजाब किंग्स की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। उनकी कप्तानी और रणनीति ने टीम को मजबूती दी है। चाहे वह निकोलस पूरन के लिए फील्डिंग प्लेसमेंट हो या गेंदबाजों का उपयोग, श्रेयस की सोच मैच में फर्क डाल रही है। साथ ही, ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी ने भी विरोधी टीमों को परेशानी में डाला है।

राजस्थान की गेंदबाजी इकाई में जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे नाम हैं, लेकिन यह आक्रमण किसी भी टीम को दबाव में डालने के लिए काफी नहीं माना जा रहा। ऐसे में बल्लेबाज़ों को बड़ी भूमिका निभानी होगी। अगर टीम 210 से अधिक रन बना सके तो विरोधी टीम पर दबाव बन सकता है।

टीम में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी भी हैं जो निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं। लेकिन टीम की असली उम्मीद जायसवाल और सैमसन की जोड़ी पर टिकी रहेगी।

Next Story