
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: आईपीएल के...
IPL 2025: आईपीएल के चलते बीसीसीआई ने इस फ्रेंचाइजी के मालिक को किया बैन, जानें क्या है वजह

IPL 2025: इस समय आईपीएल की दस टीमों के बीच इस लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी आईपीएल का आयोजन पूरी सफलता के साथ कराने पर ध्यान दे रहा है। इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक फ्रेंचाइजी के मालिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।
इस लीग के मालिक पर लगा बैन
बीसीसीआई के लोकपाल ने मुंबई T20 लीग के मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर आजीवन बैन लगा दिया है। गुरमीत पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। हालांकि, यह फ्रेंचाइजी आईपीएल की नहीं है, लेकिन बीसीसीआई ने इस फैसले से भ्रष्टाचार को सख्ती से लेने का संदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला साल 2019 में शूरू हुआ था। बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा के मुताबिक साल 2019 में खेले गए सीजन के सेमीफाइनल मैच में गुरमीत ने मैच फिक्स करने के लिए खिलाड़ी से संपर्क किया था और उस खिलाड़ी ने इस मामले की शिकायत संबंधित एजेंसियों से की।
इसके बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन ईकाई ने गुरमीत के खिलाफ जांच बैठाई, जिसमें वह दोषी पाए गए। जिसके बाद बीसीसीआई लोकपाल अरुण मिश्रा ने अपने फैसले में कई कारण गिनाते हुए गुरमीत पर अजीवन प्रतिबंध लगाया है। गुरमीत का दूसरे देश की क्रिकेट लीगों में भी वित्तीय सहयोग है।
लोकपाल ने कही ये बात
बीसीसीआई लोकपाल ने कहा कि मैच फिक्सिंग जैसे मामलों को सख्ती से लेने चाहिए और इसलिए गुरमीत को सख्त सजा भी दी गई है। साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद बीसीसीआई ऐसे मामलों को लेकर सख्त हो गई है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं करती है।