
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: धोनी आउट या...
IPL 2025: धोनी आउट या नॉटआउट? अंपायर ने दिया था एल्बीडब्ल्यू, जानें अब क्यों हो रहा विवाद

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में कप्तान धोनी एल्बीडब्ल्यू आउट हुए थे, जिसके बाद अंपायर के इस फैसले को लेकर अब विवाद हो रहा है। सोशल मीडियो पर लोग दो पक्षों में बंटे हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, केकेआर के सामने धोनी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान धोनी ने दोनों स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की गेंदों का सामना किया। हालांकि धोनी 4 गेंदों पर मात्र एक रन बनाकर ही आउट हो गए थे। 16वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर धोनी एल्बीडब्ल्यू आउट हुए।
अंपायर ने भी धोनी को आउट करार दिया, जिसके तुरंत बाद धोनी ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो अल्ट्राएज मीटर में हल्की सी हलचल हुई, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद सीएसके फैंस खुश हो गए। हालांकि, अंपायर ने अल्ट्राएज मीटर में हुई हलचल पर ध्यान न देते हुए रिव्यू देखना जारी रखा। पूरा रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का ही फैसला जारी रखा। उन्हें यकीन था कि गेंद ने बल्ले को टच नहीं किया है।
अंपायर के फैसले पर विवाद
अंपायर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वहीं कमेंटेटर भी दो पक्षों में बंट गए। एक ओर वीरेंद्र सहवाग, आकाश चौपड़ा और अंबाती रायुडू ने अंपायर के फैसले का पक्ष लिया। तो दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी को नॉटआउट बताया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहुत से फैंस इस फैसले पर नाराज हैं। लोगों ने कहा कि धोनी साफ तौर पर नॉटआउट थे और गेंद बल्ले को छूकर गई थी। लोगों ने अंपायर के फैसले को गलत बताया। वहीं कुछ ने मैच फिक्स होने तक का दावा कर दिया।
बुरी तरह हारी थी सीएसके
केकेआर के खिलाफ इस मैच में सीएसके ने बुरी तरह से इस सीजन की लगातार 5वीं हार का सामना किया। चेन्नई की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 104 रन का लक्ष्य रखा, जिसे केकेआर ने 10.1 ओवर में ही पूरा कर दिया। इसके चलते सीएसके को पहली बार किसी आईपीएल सीजन में लगातार 5वीं और अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी हार मिली। वहीं ये स्कोर सीएसके का चेपॉक में अब तक का न्यूनतम स्कोर भी था।