
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: लगातार 5 वीं...
IPL 2025: लगातार 5 वीं बार CSK की हार, धोनी CSK की डुबती नैया को नही लगा पाए पार, माही ने बताया हार की असली वजह

आईपीएल 2025। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में पहली बार बतौर कप्तान खेले हैं। मैच से पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि धोनी CSK की डुबती नैया को पार लगा देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं केकेआर ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता। अब माही ने उन्होंने सीएसके की हार पर प्रतिक्रिया दी है। धोनी हार के कारण का जिक्र करते हुए कहा कि टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए।
हमारी टीम ने साझेदारी नहीं बनाई
बता दें कि CSK की हार पर धोनी ने कहा कि हमारे लिए पिछले कुछ मैच ठीक नहीं रहे। हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे लगता है कि आज हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। जब आप बहुत ज्यादा विकेट गंवा देते हैं तो दबाव बढ़ जाता है। हमारी टीम ने साझेदारी भी नहीं बनाई। हमारे ओपनर्स अच्छे हैं। वे काफी अच्छे शॉट्स खेलते हैं। लेकिन इस लाइनअप के साथ 60 रन बनाना भी मुश्किल है।
कई चीजें हमारे पक्ष में नही
हालांकि माही ने आगे कहा कि बस इस मैच में ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की जरूरत है। स्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है। हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। धोनी का कहना है कि इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें।
सीएसके की खराब बैटिंग हार की वजह
चेन्नई के कप्तान धोनी ने बताया कि टीम में साझेदारी नहीं बनी। यह उसकी हार का अहम कारण रहा। ओपनर रचिन रवींद्र 4 रन और कॉनवे 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन अश्विन 1 रन ही बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं धोनी का मानना है कि सीएसके की खराब बैटिंग ही उसकी हार की वजह बनी। वहीं लगातार ,सीएसके की यह 5वीं हार हुई है।