Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: आईपीएल सट्टेबाजी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, खोल रखे थे 40 बैंक खाते, 5 गिरफ्तार

Varta24Bureau
29 March 2025 5:07 PM IST
IPL 2025: आईपीएल सट्टेबाजी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, खोल रखे थे 40 बैंक खाते, 5 गिरफ्तार
x
ऑनलाइन सट्टेबाजी और फर्जी बैंक खातों के जरिए हो रहा था करोड़ों का लेन-देन

जबलपुर। आईपीएल में दिल्ली और मध्यप्रदेश से जुड़े सट्टेबाजी के एक बड़ा नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी और फर्जी बैंक खातों के जरिए करोड़ों का लेन-देन कर रहे थे। मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ये फर्जी खाते खोलकर सट्टे का पैसा जमा कर रहे थे।

पूरे नेटवर्क का हुआ खुलासा

एक शख्स ने मामले में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि शुभम लोधी नाम के व्यक्ति ने उसे सरकारी सहायता दिलाने के बहाने आधार और पैन कार्ड जमा करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसमें गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। ये लोग फर्जी बैंक खाते खोलकर सट्टे का पैसा जमा करते थे और फिर उस पैसे को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे।

फर्जी खातों में आईपीएल सट्टे का पैसा

पुलिस की जांच के मुताबिक इस गिरोह ने करीब 40 बैंक खाते खोल रखे थे। इन खातों में आईपीएल सट्टे का पैसा जमा किया जाता था। यह गिरोह हर दिन 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का अवैध लेन-देन कर रहे थे। ऐसा करके इन्होंने करोड़ों रुपयों का लेन-देन किया। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश से और 1 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। साथ ही एटीएम और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Story