Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स मैच में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
10 April 2025 12:07 PM IST
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स मैच में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, जानें पूरा मामला
x

आईपीएल2025। IPL में जहां खिलाड़ी अपने-अपने टीम को जीत दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन सट्टेबाजी का मामला सामने आता है। वहीं एक ऐसा ही मामला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान आया है। इसको लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मैच के दौरान सट्टेबाजी हो रही थी, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 सट्टेबाजों को रंगे हाथ पकड़ा

इस मुकाबले में पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच के दौरान नरेला के स्वतंत्र नगर में सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस ने आरोपितों से 20 हजार नकद और 5 मोबाइल फोन समेत कई चीजें जब्त की हैं।

वहीं कुछ मीडिया के अनुसार नरेला स्थित स्वतंत्र नगर से दिल्ली पुलिस ने 2 सट्टेबाजों को रंगे हाथ पकड़ा है। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित सट्टेबाजी में पैसे के लेन-देन का हिसाब रख रहा था। वहीं तेजिंदर सिंह उस कम्यूनिकेशन बॉक्स को ऑपरेट कर रहा था, जिससे कई मोबाइल फोन कनेक्ट थे।

स्पेशल स्टाफ सट्टेबाजी को रोकने के लिए सक्रिय

उनसे 5 मोबाइल फोन, 500-500 के नोटों में 20 हजार नकद, एक कम्यूनिकेशन बॉक्स भी जब्त किया है, जिसे डब्बा कहा जा रहा था और उससे एक माइक भी कनेक्ट था। यहां से पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें सट्टेबाजी का हिसाब लिखा जा रहा था।

बता दें कि IPL 2025 के दौरान दिल्ली पुलिस का स्पेशल स्टाफ सट्टेबाजी को रोकने के लिए काफी सक्रिय है। इसको रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से भी एक सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब दिल्ली पुलिस को एक और सफलता मिली है।

Next Story