Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: सीएसके की लगातार हार के बाद धोनी ने कहा-अब वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप तैयार कर रहे हैं

Varta24 Desk
21 April 2025 7:38 PM IST
IPL 2025: सीएसके की लगातार हार के बाद धोनी ने कहा-अब वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप तैयार कर रहे हैं
x

आईपीएल 2025। आईपीएल के इस सीजन में धोनी की सीएसके खास कमाल नहीं कर पा रही है। वहीं बीते दिनों चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है जबकि सीएसके अभी तक 8 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत हासिल कर पाई है। चेन्नई की करारी हार के बाद कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया है। अपने बयान से माही एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण

बता दें कि मुंबई इंडियंस से हार के बाद एमएस धोनी ने माना कि उनके खिलाड़ी अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही माही ने यह भी कहा कि वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप तैयार कर रहे हैं। धोनी ने मुंबई से हार के बाद कहा कि हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी। हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।

वहीं धोनी ने इस दौरान आगे कहा कि हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैं। हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा।

9 विकेट से करारी दी मात

बता दें कि चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि इसके ऐसा लग रहा था कि धोनी के कप्तान बनाए जाने के बाद टीम की हालात में सुधार आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसके बाद भी टीम का हालत नहीं सुधरी है। इस मैच में चेन्नई की टीम पहले खेलने के बाद 176 रन ही बना सकी थी। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने चेन्नई को 9 विकेट से करारी मात दी थी।

Next Story