Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सीएसके के कोच फ्लेमिंग का बयान, कहा- नीलामी में हुई गलतियां, धोनी ने भी कही ये बात

Varta24Bureau
26 April 2025 7:30 PM IST
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सीएसके के कोच फ्लेमिंग का बयान, कहा- नीलामी में हुई गलतियां, धोनी ने भी कही ये बात
x
जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो मुश्किल हो जाती है- कप्तान धोनी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अब कोई चमतकार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। सीएसके इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। पांच बार ट्रॉफी विनर सीएसके की हार से फैंस काफी निराश हैं। ऐसे में सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुई मेगा नीलामी में उनकी टीम से गलतियां हुईं। वहीं सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट किसी की एक-दो गलतियां सुधार सकता है, लेकिन ज्यादा नहीं सुधार सकता। बता दें अपने खराब प्रदर्शन के चलते सीएसके अंक तालिका में 10वें यानी अंतिम स्थान पर है।

क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग?

सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह स्वीकार किया कि शायद मेगा नीलामी में उनकी तरफ से कुछ गलतियां हुई, जिसके कारण वह सही टीम संयोजन तैयार नहीं कर पाए। अन्य टीम हमसे बेहतर होती गईं और नीलामी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। हम नीलामी में टीम को सही नहीं कर पाए। इसलिए हर चीज की जिम्मेदारी लेनी होगी। नीलामी कोई आसान काम नहीं है। यह मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था।

हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है- फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने ये भी कहा कि हार की मुख्य वजह बता पाना मुश्किल है। हमने जो प्रदर्शन किया है उसे अपनी खेल शैली से मिलाकर विस्तार से विचार कर रहे हैं। साथ ही यह भी देखने की कोशिश कर रहे हैं कि टीम में कितना विकास हो रहा है। हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे हैं।

धोनी ने कही ये बात

इसके अलावा सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर कहा कि जब एक ही समय में चार-पांच खिलाड़ी फॉर्म खो देते हैं, तो टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक परिणाम हासिल करना मुश्किल होता है। धोनी ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है, लेकिन जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो मुश्किल हो जाती है। ऐसे में आपको बदलाव करने की जरूरत होती है। आप बस चलते नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।

Next Story