
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IPL 2025: 14 साल के...
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल में डेब्यू पर पहली गेंद पर लगाया छक्का

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में बल्लेबाजी करने आए। मैदान पर उतरते ही उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में आवेश खान के खिलाफ एक और छक्का और चौका भी लगाया।
वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन आखिर में राजस्थान ने बोली जीत ली।
2011 में जन्मे वैभव ने चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने उनकी रुचि को देखकर घर के पिछवाड़े में उनके लिए एक छोटा सा खेल का मैदान बना दिया था। नौ साल की उम्र में वैभव को समस्तीपुर के पास एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया गया। वहां उनके खेल को देखकर लोग जल्दी ही उनके टैलेंट को पहचानने लगे।
वैभव ने बताया कि ढाई साल की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंडर-16 ट्रायल्स में हिस्सा लिया था, लेकिन उम्र कम होने के कारण वह स्टैंडबाय में रहे। इसके बाद उन्होंने रणजी खिलाड़ी रह चुके मनीष ओझा से कोचिंग लेनी शुरू की, जिन्होंने उनके खेल को निखारा।
वैभव ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिए विनू मांकड़ ट्रॉफी खेली, जहां उन्होंने पांच मैचों में लगभग 400 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और बिहार क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई।
चैन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक चार दिवसीय मैच में उन्होंने 58 गेंदों पर शतक लगाया, जिससे उनका नाम और चमका। नवंबर 2023 में वह आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में अंडर-19 चतुष्कोणीय सीरीज में इंडिया बी टीम का हिस्सा रहे।
उन्होंने भारत ए अंडर-19 टीम में भी बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में खेला, जो आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खिलाड़ियों का चयन तय करने के लिए हुआ था। जनवरी 2024 में उन्होंने बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला।
तब उनकी उम्र 12 साल और 284 दिन थी और वह 1986 के बाद भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
सितंबर 2024 में वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा टेस्ट मैच में भारत अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए 62 गेंदों पर शानदार 104 रन बनाए। लगातार अच्छे प्रदर्शन और मेहनत की बदौलत अब वह भारत की अंडर-19 टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। आईपीएल में अब उनके लिए आगे का रास्ता और भी रोचक हो सकता है।