
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महिला दिवस: गुजरात...
महिला दिवस: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिस के हाथ में, महिलाओं को देंगे तोहफा, जानें क्या ?

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। राज्य में 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे।
62 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
मिली जानकारी के अनुसार नवसारी के वानसी-बोरसी में होने वाले कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं महिला पुलिस कर्मी और कर्मचारी ही देखेंगी। यह कार्यक्रम पुलिस के लिए एक नया इतिहास रचने वाले है। कानून व्यवस्था के सभी पहलुओं के साथ-साथ कार्यक्रम की सभी सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिस अधिकारी के हाथों में होगी। इसके लिए 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगीं।
बता दें कि, पीएम मोदी के इस दौरान 2,587 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। वहीं पीएम सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सायली स्टेडियम से 62 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।