Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंस्टाग्राम का नया फीचर: अब 'सीक्रेट कोड' से खुलेंगी लॉक्ड रील्स

Varta24 Desk
11 April 2025 4:54 PM IST
इंस्टाग्राम का नया फीचर: अब सीक्रेट कोड से खुलेंगी लॉक्ड रील्स
x
फॉलोअर्स को मिलेगा एक्सक्लूसिव कंटेंट तक पहुंच का मौका, क्रिएटर्स के साथ जुड़ाव बढ़ाने की नयी कोशिश

( शुभांगी ) इंस्टाग्राम एक नया और दिलचस्प फीचर चुपचाप टेस्ट कर रहा है, लॉक्ड रील्स, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों को एक सीक्रेट कोड डालना होगा। साथ ही, दर्शकों को कोड से जुड़ा एक छोटा सा हिंट (संकेत) भी मिलेगा। यह फीचर न केवल क्रिएटर्स की एंगेजमेंट बढ़ा सकता है, बल्कि सेलिब्रिटी और ब्रांड्स के लिए भी यह एक बढ़िया तरीका हो सकता है अपने खास फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट दिखाने का।

कैसे काम करता है यह फीचर?

मान लीजिए कोई क्रिएटर एक रील अपलोड करता है और उसे लॉक कर देता है। अब उस रील को देखने के लिए यूज़र को एक खास कोड डालना होगा। कोड का हिंट हो सकता है। "मेरी बर्थडे डेट", "मेरे कुत्ते का नाम", या फिर "कैप्शन का पहला #टैग"।

इंस्टाग्राम के Design अकाउंट पर इस फीचर को सबसे पहले देखा गया। वहां एक लॉक्ड रील शेयर की गई थी, जिसमें दर्शकों को “Enter secret code” लिखा नजर आया। हिंट दिया गया था: “1st # in the caption” और कोड था “threads”, जो उस कैप्शन में दिया गया पहला हैशटैग था। जैसे ही कोड डाला गया, रील अनलॉक हो गई और एक बैनर दिखा, “Coming Soon”, जो दर्शाता है कि Design अकाउंट अब “Threads” पर भी एक्टिव होने जा रहा है।

मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए भी असरदार

यह नया फीचर ब्रांड्स और मार्केटिंग कंपनियों के लिए भी बेहद काम का हो सकता है। वे प्रोडक्ट लॉन्च, सीक्रेट ऑफर्स या कस्टमर एंगेजमेंट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि आम यूज़र भी इसका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के लिए खास रील्स बना सकते हैं, जिन्हें देखने के लिए सिर्फ वे ही कोड जान सकें।

हर किसी के लिए नहीं?

हालांकि यह फीचर बहुत मज़ेदार है, लेकिन कुछ यूज़र्स को इसमें कोड ढूंढने का झंझट पसंद नहीं आएगा, खासकर तब जब इंस्टाग्राम पर पहले से ही ढेर सारे फीचर्स और कंटेंट मौजूद हैं।

यह फीचर इंस्टाग्राम के पिछले “Reveal” फीचर से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें फॉलोअर्स को एक स्टोरी देखने के लिए क्रिएटर को डीएम भेजना पड़ता था। यह भी एक कोशिश थी फॉलोअर्स के साथ ज़्यादा निजी जुड़ाव बनाने की।

फिलहाल, इंस्टाग्राम की ओर से इस फीचर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और यह साफ नहीं है कि यह फीचर सबके लिए कब और कैसे रोलआउट किया जाएगा।

Next Story