
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India's Got Latent:...
India's Got Latent: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल में दर्ज करवााया बयान

मुंबई। 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो को लकर हुए विवाद के बाद से ही यूट्यूबर की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने तलब किया है। वहीं दोनों यूट्यूबर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पहुंचे।
रैना के खिलाफ तीन समन जारी
बता दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना आज 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए। इसको लेकर साइबर सेल के अधिकारियों ने जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर अधिकारी का कहना है कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इलाहाबादिया और रैना के खिलाफ तीन समन जारी कर उन्हें मुंबई में जांच अधिकारी के पेश होने को कहा था।
अधिकारी के अनुसार दोनों यूट्यूबर दक्षिण मुंबई के कफ परेड क्षेत्र में स्थित महाराष्ट्र साइबर कार्यालय पहुंचे। हालांकि इससे पहले इलाहाबादिया अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।