Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद': साइबर सेल के सामने समय रैना ने दर्ज करवाया बयान,अपनी गलती को किया स्वीकार , जानें क्या कहा

Varta24 Desk
25 March 2025 5:16 PM IST
इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद: साइबर सेल के सामने समय रैना ने दर्ज करवाया बयान,अपनी गलती को किया स्वीकार , जानें क्या कहा
x

मुंबई। 'इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने समय रैना ने अपना बयान दर्ज करवाया है। समय ने साइबर सेल के सामने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही समय ने यह भी कहा है कि वह आगे से सावधनी रखेंगे, जिससे ऐसी घटना दोबाना ना हो।

शो में जो कुछ कहा गया वह गलत था- समय रैना

बता दें कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में शो में माता-पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की गई थी। इसी मामले को लेकर समय रैना पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। इसी मामले को लेकर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने बयान दिया है। अपने बयान में कॉमेडियन ने कहा, जो कुछ शो पर कहा गया, उसके लिए मुझे दुख है। शो में यह सब अचानक ही हो गया, शो के फ्लो में सब कुछ कहा गया। हमारा ऐसा कुछ कहने का इरादा नहीं था। मैंने महसूस किया, जो कुछ कहा गया, वह बिल्कुल गलत था।

समय के मानसिक स्वास्थ्य पर हुआ असर

इंडियाज गॉट लैटेंट में समय रैना और रणवीर इलहाबादिया के अलावा इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है। ये लोग भी इस शो का हिस्सा बने थे। समय रैना ने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि इस पूरे मामले का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर हुआ है।

Next Story