
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India's Got Latent...
India's Got Latent Controversy: अपूर्वा मुखीजा ने पहला पोस्ट किया शेयर, एसिड अटैक, रेप की धमकियों से छाया सोशल मीडिया

मुंबई। 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मुखीजा लगातार चर्चा में बनी है। जहां शो को लेकर विवाद शुरु होने के बाद अपूर्वा को कोर्ट केस का सामना करना पड़ा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इन्फ्लुएंसर को ट्रोल किया गया है। हालांकि विवाद के बाद आज अपूर्वा ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्हें धमकी देने वाले कई कमेंट और संदेशों के स्क्रीनशॉट शामिल थे।
कई मैसेज के स्क्रीनशॉट किया शेयर
बता दें कि पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था, ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां शामिल हैं जबकि अगली 19 स्लाइडों में नफरत, गाली-गलौज, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियों से भरे मैसेज और टिप्पणियां थीं। जिनमें 'मां बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?, घटिया लड़की, क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?, ध्यान आकर्षित करने वाला व्यवहार जैसी टिप्पणियां थीं। ऐसे ही कई मैसेज के स्क्रीनशॉट अपूर्वा ने शेयर किया है।
अपूर्वा ने लिखा यह एक प्रतिशत भी नहीं
दरअसल, अपूर्वा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा और यह एक प्रतिशत भी नहीं है। पहली पोस्ट करने के बाद अपूर्वा ने कुछ ही मिनटों बाद ही एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, कहानीकार से कहानी को दूर मत करो। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका साथ दिया है।
आपको बता दें कि अपूर्वा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने प्रशंसकों के बीच 'द रिबेल किड' के रूप में जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों के बाद हुए विवाद के कारण अपने सभी पोस्ट हटा दिए थे।