
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पाकिस्तान के कश्मीर...
पाकिस्तान के कश्मीर वाले बयान पर भारत का करारा जवाब, कहा- अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करें

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के कश्मीर को लेकर एक हालिया बयान पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें अपने बयान में कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया था। वहीं अब इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
क्या बोले रणधीर जयसवाल?
पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोले हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर से एकमात्र संबंध अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को खाली करना है। उन्होंने पूछा कि कोई विदेशी चीज गले की नस कैसे हो सकती है? कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान पाकिस्तान के उस दावे के बाद आया जिसमें उसने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था। भारत का जवाब अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश देता है कि भारत कश्मीर को लेकर किसी भी तरह की बयानबाजी या दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा।
वीडियो में भी दिया था ये बयान
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में एक वीडियो में कहा था कि हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं, हमारे विचार, धर्म और परंपराएं अलग हैं। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है। पाकिस्तान की हर पीढ़ी ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और आने वाली पीढ़ियों को भी पाकिस्तान की असलियत समझनी चाहिए।