Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, जानें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा?

Varta24 Desk
20 Feb 2025 11:26 AM IST
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, जानें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा?
x

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम का सामना आज पहले मुकाबले में बांग्लादेश से होगा। ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। वहीं ग्रुप चरण में रोहित शर्मा की टीम को तीन मैच खेलने हैं, हालांकि भारतीय टीम एक भी मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकती है। भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है, ऐसे में टीम मनोबल भी बढ़ा है। बता दें कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया, जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज में क्रमश: 4-1 और 3-0 की शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सामने चुनौती घरेलू सीरीज से काफी अलग है। ग्रुप ए में भारत के प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हाल ही में उसका सामना करने वाले इंग्लैंड की तुलना में कहीं अधिक प्रेरित नजर आ रहे हैं और एक हार भी लीग चरण के पूरे समीकरण को बदल सकती है।वहीं भारत ने पिछले कुछ समय में 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच

दरअसल,भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा। बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला स्टार्स स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर फेंस देख सकते हैं। इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Next Story