Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत ने कंगारुओं को हराया! अब और दिलचस्प हो गया फाइनल

Tripada Dwivedi
4 March 2025 10:55 PM IST
भारत ने कंगारुओं को हराया! अब और दिलचस्प हो गया फाइनल
x

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय सफर जारी है। टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज विराट कोहली रहे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार 84 रनों की पारी खेली।

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा। भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी।

अब सभी की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम एक और खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

Next Story