- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत ने इंग्लैंड को...
भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया, सीरीज 4-1 से जीती, अभिषेक ने खेली शानदार शतकीय पारी
मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 135 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 30, तिलक वर्मा ने 24, संजू सैमसन ने 16 और अक्षर पटेल ने 15 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड की पारी 97 रन पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पूरी टीम महज 97 रन पर सिमट गई। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने मार्क वुड को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी। भारत की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 100 के अंदर समेट दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।