Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सेमीफाइनल में कीवी बल्लेबाजों ने 363 रनों का दिया विशाल लक्ष्य, रवींद्र-विलियमसन की शानदार शतकीय पारियां

Tripada Dwivedi
5 March 2025 6:36 PM IST
सेमीफाइनल में कीवी बल्लेबाजों ने 363 रनों का दिया विशाल लक्ष्य, रवींद्र-विलियमसन की शानदार शतकीय पारियां
x

नई दिल्ली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 363 रन बनाए, जो चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। बता दें, कि मंगलवार को भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। अब फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धमाकेदार पारी से हुई। विल यंग और रचिन रवींद्र ने 7.5 ओवरों में 48 रनों की साझेदारी की।

यंग 22 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने मिलकर 164 रनों की साझेदारी निभाई। रचिन रवींद्र ने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 गेंदों पर 108 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक था, जो खासतौर पर सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में आया है। वहीं, विलियमसन ने भी 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 गेंदों में 102 रन ठोके। यह उनके वनडे करियर का 15वां शतक था।

रवींद्र को कगिसो रबाडा ने हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया, जबकि विलियमसन वियान मुल्डर की गेंद पर लुंगी एनगिडी के हाथों लपके गए।

इसके बाद मिडल ऑर्डर की आक्रामक बल्लेबाजी हुई। न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम का विकेट जल्द गंवा दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए टीम को 363 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।

Next Story