
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तपती गर्मी में धूप और...
तपती गर्मी में धूप और पसीने से चेहरे को हो सकता है नुकसान, अपनाएं यह उपाय

नई दिल्ली। तपती गर्मी में धूप और पसीने से चेहरे को नुकसान हो सकता है। चेहरे को नुकसान होने से बचाने के लिए यह उपाय अपनाएं। पहला सुबह उठते ही और दूसरा बाहर से घर लौटकर चेहरे को अच्छे से धो लें। डॉक्टर से सलाह लेकर ही अपने चेहरे के लिए क्रीम लगाएं।
समस्याओं से आसानी से बचें
गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा पर पसीना, रैशेज, टैनिंग, पिंपल्स, ड्राइनेस, सनबर्न आदि। लेकिन अगर आप थोड़ी सी सावधानी और सही स्किन केयर रूटीन अपनाएं, तो इन समस्याओं से आसानी से बच सकते हैं। गर्मियों में सही स्किन केयर से आपकी त्वचा फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी बनती है। धूप और पसीने से आपकी स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे।
समय समय पर फेसवॉश करें
गर्मियों में पसीने और धूल मिट्टी से त्वचा के पोर्स बंद हो सकते हैं जिससे पिंपल्स हो सकते हैं। इसलिए चेहरे को समय-समय पर साफ रखें। चेहरा केवल पानी से न धोएं, बल्कि त्वचा के अनुरूप जो भी फेशवाॅश उपयुक्त हो, उसका उपयोग करें। जेंटल, ऑयल-फ्री फेसवॉश का इस्तेमाल करें।