Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गुजरात में पीएम की सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों के हाथ में, देश में ऐसा पहली बार होगा

Aryan
8 March 2025 9:52 AM IST
गुजरात में पीएम की सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों के हाथ में, देश में ऐसा पहली बार होगा
x

नई दिल्ली। महिला दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों के हाथों में सौंप गई है।‌

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह नवसारी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। देश में ऐसा पहली बार होगा। वहीं, खुद प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन महिलाओं को सौंपने की घोषणा की है।

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी। इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पीएम के आगमन से लेकर उनके कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा शामिल है। उन्होंने कहा कि 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी। प्रधानमंत्री वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

Next Story