
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राजद और कांग्रेस के...
राजद और कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक! तेजस्वी ने कहा- बीजेपी ने सीएम नीतीश को किया हाईजैक...

नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव को लेकर बैठक का दौर जारी है। विधानसाभा को लेकर दिल्ली में राजद और कांग्रेस के नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए। हालांकि इस बैठक को लेकर जमकर सियासी चर्चाएं हो रही हैं।
बता दें कि इस बैठक में राजद सांसद मनोज झा और संजय यादव, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इसमें बिहार चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और अन्य जरूरी मुद्दों पर बात हुई है।
20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीबी
तेजस्वी ने आगे कहा कि 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है। इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीबी है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है। वहीं सीएम नीतीश को लेकर राजद नेता कहा कि बीजेपी ने सीएम को हाईजैक किया।
हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के CM चेहरे को लेकर कहा कि बातचीत के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी।
17 अप्रैल को पटना में गठबंधन की होगी बैठक
हालांकि, इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि 17 अप्रैल को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।