Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कैबिनेट बैठक में लिया अहम फैसला! यूपीआई लेन-देन करने पर दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

Varta24 Desk
19 March 2025 2:00 PM
कैबिनेट बैठक में लिया अहम फैसला! यूपीआई लेन-देन करने पर दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
x

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसला लिया गया है। वहीं इस बैठक में जो सबसे अहम फैसला लिया गया है उसमें कहा गया है कि भीम यूपीआई से लेन-देन करने पर प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इसके अलावा महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट से चौक तक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईस्पीड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने नए राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम को भी स्वीकृत किया गया है। कैबिनेट ने असम के नामरूप में यूरिया प्लांट के निर्माण को भी हरी झंडी दिखा दिया है।

इस योजना से छोटे व्यापारियों को मिलेगा लाभ

दरअसल इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कम मूल्य वाले भीम यूपीआई लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं सरकार की इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

हालांकि अश्विनी वैष्णव कहा कि इसमें छोटे व्यापारियों को दो हजार रुपये तक के लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन मूल्य पर 0.15% की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हर तिमाही पर बैंक स्वीकृत दावा राशि का 80% बिना किसी शर्त के वितरण करेंगे जबकि 20 फीसदी राशि का भुगतान कुछ शर्तों के बाद किया जाएगा। सरकार का कहना है कि छोटे व्यापारियों को यूपीआई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Next Story