Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो जान लें ये नियम, नहीं तो होगी परेशानी

Varta24 Desk
25 Feb 2025 8:30 PM IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो जान लें ये नियम, नहीं तो होगी परेशानी
x

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में होने वाले स्नान को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकेंगे। जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट नहीं होगा, उन्हें पहले होल्डिंग एरिया में इंतजार करना होगा और उसके बाद ही वे स्टेशन तक जा सकेंगे।

यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

दरअसल रेल मंत्री के अनुसार, स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। महाशिवरात्रि पर यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। अगर यात्री के पास आरक्षित टिकट है तो वह सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकता है जबकि बिना टिकट वाले यात्रियों को पहले होल्डिंग में भेजा जाएगा, जहां से वह टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि उत्तर रेलवे ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुचारू यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीपीआरओ ने कहा कि टिकट बिक्री की लाइव निगरानी के लिए एक नई पद्धति का इस्तेमाल किया गया।

Next Story