- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आईसीसी चैम्पियंस...
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। शनिवार को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया।
गिल बने उप-कप्तान, यशस्वी को मिला मौका
टीम की उप-कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह की चोट के बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। मोहम्मद शमी 14 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि मोहम्मद सिराज इस बार टीम का हिस्सा नहीं बन सके। अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है।
बता दें, कि इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेली जाएगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगी। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
भारतीय टीम स्क्वॉड:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल (उप-कप्तान)
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- हार्दिक पंड्या
- यशस्वी जायसवाल
- रवींद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी
- अर्शदीप सिंह
- वॉशिंगटन सुंदर