Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका को भेजा जाए दुबई

Tripada Dwivedi
1 March 2025 5:35 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका को भेजा जाए दुबई
x

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद 4 मार्च से सेमीफाइनल की शुरुआत होगी। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेलेगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में आयोजित होगा। हालांकि, अभी तक सेमीफाइनल की टीमें तय नहीं हुई हैं।

वहीं, आईसीसी ने ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को पहले ही दुबई भेजने का फैसला लिया गया है ताकि वे भारत के खिलाफ संभावित मुकाबले की तैयारी कर सकें। दरअसल, शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के बाद ग्रुप-बी की स्थिति साफ होगी। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से तय होगा कि ग्रुप-ए में कौन शीर्ष पर रहेगा।

ऐसे में आईसीसी ग्रुप-बी की टीमों की तैयारी को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इसलिए दोनों ही टीमों को दुबई भेजा जाएगा और भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद एक टीम दुबई में भारत से सामना करने के लिए रुकेगी और दूसरी टीम न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए लाहौर पहुंच जाएगी।

सेमीफाइनल की स्थिति कैसे तय होगी?

ग्रुप-ए की टॉप टीम का मुकाबला ग्रुप-बी की दूसरी टीम से होगा। ग्रुप-ए की दूसरी टीम ग्रुप-बी की शीर्ष टीम से भिड़ेगी। भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद तय होगा कि कौन सी टीम दुबई में भारत से खेलेगी और कौन न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए लाहौर जाएगी। अगर भारत सेमीफाइनल जीतता है, तो फाइनल दुबई में ही होगा। अगर भारत हारता है, तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अब सबकी निगाहें रविवार के भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले पर टिकी हैं, जो सेमीफाइनल समीकरण को पूरी तरह से साफ कर देगा।

Next Story