Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अपनी कार से नहीं, ऑटो से घायल पिता को अस्पताल लेकर गए इब्राहिम, आरोपी ने मांगा एक करोड़, जानें हमले की पूरी कहानी

Tripada Dwivedi
16 Jan 2025 10:14 PM IST
अपनी कार से नहीं, ऑटो से घायल पिता को अस्पताल लेकर गए इब्राहिम, आरोपी ने मांगा एक करोड़, जानें हमले की पूरी कहानी
x

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बीती देर रात सैफ अली के घर में एक हमालवर ने घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया,जिसके बाद उनका इलाज चला, फिलहाल वह अब खतरे से बाहर से हैं। अभी वह ICU में भर्ती हैं।

अब घर में काम कर रही केयरटेकर का बयान आया है जिसने पूरी वारदात देखी है। मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में एक्टर सैफ अली खान के घर काम करने वाली केयरटेकर ने बताया है कि वह पिछले 4 साल से सैफ के घर पर नैनी के रूप में काम कर रही हैं। वह अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे (जेह) की देखभाल का काम करती है।

केयरटेकर ने कहा कि सैफ अली खान का परिवार बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहता है। यहां सैफ और करीना और बाकी लोग रहते है। 15 जनवरी की रात लगभग 11 बजे छोटे बेटे जेह को खाना मैंने खाना खिलाकर सुला दिया, जिसके बाद वो सोने के लिए चले गए। रात में 2 बजे कुछ आवाज आई और जिसके चलते मैं जग गई। तो मैंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और बाथरूम की लाइट जल रहीं थी। फिर मुझे लगा कि करीना मैडम अपने बच्चे से मिलने आई होंगी उसके बाद मैं सो गई, लेकिन दोबारा मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। मैंने फिर देखने की कोशिश की कि बाथरूम में कौन है, तो एक इंसान बाथरूम से बाहर आया और उनके छोटे बेटे के बिस्तर के पास जाने लगा। यह देख कर मैं जल्दी से उठ कर बच्चे के पास गई तो उस हमलावर ने उंगली दिखाते हुए हिंदी में कहा- 'कोई आवाज़ नहीं'।

एक करोड़ की फिरौती?

केयरटेकर ने आगे कहा कि उस समय, जब मैं जहांगीर को उठाने गई तो आरोपी अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और दाहिने हाथ में एक लंबा पतला हेक्सा ब्लेड लेकर मेरी ओर दौड़ा। हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की। जब मैंने हाथ आगे बढ़ाकर उससे बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर चाकू लग गया। मैंने उससे पूछा 'तुम्हें क्या चाहिए?'. तो उसने कहा 'पैसों की जरूरत है'. मैंने पूछा कितने. फिर उसने अंग्रेजी में कहा एक करोड़।

उसक बाद मैं मौका पाकर चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग आई। सैफ और करीना मैडम आवाज सुनते ही एक साथ दौड़ते हुए पास आए। जब सैफ ने पूछा कि मुझसे कि वह कौन है, वह क्या चाहता है? तो उसने अपने हाथ में एक लकड़ी की वस्तु और एक हेक्सा ब्लेड से सैफ पर हमला कर दिया। हम सभी कमरे से बाहर भागे, आवाज सुनकर सो रहे रमेश, हरि, रामू व पासवान सभी बाकी स्टाफ मेंबर्स बाहर आये। हम दोबारा कमरे में गए तो कमरे का दरवाजा खुला था।

केयरटेकर ने आगे बताया कि उक्त घटना में सैफ को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बाईं ओर और बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी। उनके हाथ से खून निकल रहा था। दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें थी। एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष है। उसका रंग सांवला, पतला शरीर, गहरे रंग की पैंट और गहरे रंग की शर्ट पहने हुए तथा सिर पर कैप लगाए हुए था।

मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम को बुलाया। इब्राहिम और सारा अली खान आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। बात की जाए गाड़ी की तो उस वक्त परिवार में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था, और ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था इसलिए आनन फानन में सैफ को लेकर वह लोग ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।

Next Story