
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'मैं पाकिस्तान की बेटी...
'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं'...जानें सीमा हैदर की सरकार से गुहार

ग्रेटर नोएडा (राशी सिंह)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 28 नागरिकों की जान गई, इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पाकिस्तान के नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला लिया गया।
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से घोषित किया कि पाकिस्तान के नागरिकों को जारी सभी वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे जबकि मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। भारत में वर्तमान में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
सीमा हैदर की याचना: "भारत की बहू बन चुकी हूं"
इस निर्णय के बीच, पाकिस्तान भागकर नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर ने भावुक अपील की है कि उसे वापस पाकिस्तान न भेजा जाए। 2023 में वह चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से विवाह किया और अब अपनी नवजात बेटी भारती मीणा के साथ भारत में रह रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सीमा कहती हैं, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मैं मोदी जी और योगी जी से अपील करती हूं कि मुझे यहीं रहने दिया जाए।"
कानूनी दृष्टिकोण: "अब वह पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहीं"
सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि अब वह पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने एक भारतीय नागरिक से विवाह किया है और एक भारतीय बच्ची की मां बनी हैं। "शादी के बाद महिला की नागरिकता उसके पति की नागरिकता से तय होती है। सीमा का नाम उसकी बेटी के जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह भारतीय समाज में एकीकृत हो चुकी हैं," सिंह ने यह भी बताया कि सीमा का मामला पहले से ही आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की जांच के अधीन है और वह जमानत पर बाहर हैं, "हमने राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दायर की है और वह कोर्ट द्वारा निर्धारित सभी शर्तों का पालन कर रही हैं।"
मातृत्व और मानवता की दुहाई
वकील सिंह ने यह सवाल भी उठाया कि क्या भारत सरकार एक भारत में जन्मी बच्ची को उसकी मां से अलग कर पाकिस्तान भेजना चाहेगी? उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संरक्षकता कानूनों का हवाला देते हुए कहा, "एक मां ही बच्चे की सबसे उपयुक्त संरक्षक होती है। सीमा और उसकी बेटी को अलग करना न सिर्फ कानूनी रूप से अनुचित है, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी निंदनीय होगा।"
फिलहाल की स्थिति
फिलहाल सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने ससुराल वालों के साथ रह रही हैं और सरकारी निर्देशों के अनुसार किसी भी अन्य स्थान पर नहीं जा रही हैं।