Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं’, जातिगत टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप का माफीनामा, जानें क्या कहा था

Varta24Bureau
22 April 2025 2:21 PM IST
‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं’, जातिगत टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप का माफीनामा, जानें क्या कहा था
x
अनुराग कश्यप ने अपनी टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बीते दिनों एक जाति समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर अब जमकर विवाद हो रहा है। इसके चलते अनुराग कश्यप को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब अनुराग ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और कहा है कि मैं गुस्से में मर्यादा भूल गया।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अनुराग कश्यप ने आज मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।”

अपने गुस्से पर काम करूंगा- अनुराग

उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा।”

फिल्म ‘फुले’ से जुड़ा है विवाद?

दरअसल, यह विवाद अनुराग कश्यप के फिल्म 'फुले' की रिलीज टलने और सेंसर बोर्ड की तरफ से उसमें बदलाव को लेकर अपने विचार रखने से शुरू हुआ था। सेंसर बोर्ड की आलोचना करते हुए अनुराग ने कुछ मैसेज और कमेंट के जवाब में ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल दी थीं। उनकी टिप्पणी का विरोध किया जा रहा है और उनके नाम एफआईआर भी दर्ज की जा रही हैं। जिसके चलते अब अनुराग ने माफी मांगी है।

Next Story