
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सेमीकंडक्टर कारोबार...
सेमीकंडक्टर कारोबार में $100 मिलियन का निवेश करेगी Cyient

हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी साइएंट ने अपने नए सेमीकंडक्टर कारोबार के लिए 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का फैसला लिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
साइएंट अपने इस नए व्यापार को अलग कंपनी के रूप में संचालित करेगी। कंपनी का कहना है कि वह सितंबर तक किसी बाहरी निवेशक से पूंजी जुटाने की योजना बना रही है और इसके लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त करने की प्रक्रिया में है।
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा बोडानापु ने बताया कि यह राशि शोध और विकास जैसे क्षेत्रों में खर्च की जाएगी, जहां कुशल प्रतिभा की जरूरत होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का उद्देश्य खास उद्योगों के लिए सिलिकॉन चिप्स के कस्टमाइज्ड समाधान देना है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन और बिजली वितरण कंपनियां भी शामिल हैं जिन्हें स्मार्ट मीटर की जरूरत होती है।
कंपनी पहले से ही इस क्षेत्र में सक्रिय है और अब तक 40 कस्टम चिप्स अपने ग्राहकों को दे चुकी है। लेकिन अब इसे एक अलग इकाई के रूप में बनाया गया है ताकि बेहतर ध्यान और संसाधन मिल सकें।
नई इकाई के प्रमुख सुमन नारायण ने बताया कि कंपनी के 400 कर्मचारी, जो अब तक सेमीकंडक्टर से जुड़े काम में लगे थे, उन्हें इस नई इकाई में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई इकाई का फोकस ज्यादा लोगों को भर्ती करने पर नहीं बल्कि कुशल और योग्य लोगों को शामिल करने पर रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अत्याधुनिक चिप्स जैसे छोटे नैनोमीटर तकनीक पर ध्यान नहीं देगी, बल्कि अपेक्षाकृत पुराने और स्थिर तकनीकों वाली चिप्स पर काम करेगी जिनकी मांग बनी हुई है।
कृष्णा बोडानापु ने बताया कि कंपनी इस इकाई को भविष्य में शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है। वहीं एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी इसके विस्तार के लिए फाइनेंशियल निवेशकों और फैमिली ऑफिस से पूंजी जुटाने का प्रयास करेगी।